Janta Ki Awaz
लेख

अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस : पर्यावरण संरक्षण मे छिपा है जैव विविधता का महत्त्व, स्कार्ड संस्था ने जारी किया सर्वे

अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस : पर्यावरण संरक्षण मे छिपा है जैव विविधता का महत्त्व, स्कार्ड संस्था ने जारी किया सर्वे
X


लॉकडाउन के दौरान तमाम लोगो ने समझा प्रकृति का महत्त्व

दो महीने के लॉकडाउन मे हमे यह एहसास हो गया है की प्रकृति के साथ खिलवाड़ करना हम पर कितना भारी पड़ सकता है. ये बाते स्कार्ड संस्था (सोशल कलेक्टिव एक्शन फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट) के ताजा सर्वे मे निकल कर आयी, जो अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के मौके पर रिलीज़ किया गया.

देश भर मे करीब ५०० लोगो पर किये गए इस सर्वे में, ७७ फीसदी लोगो के मुताबिक भोर मे बिना धुंध के लालिमा लिए सूर्योदय का नजारा अपनी ओर मंत्रमुग्ध करता है. स्कार्ड संस्था के अध्यक्ष डॉ विपिन अग्निहोत्री के मुताबिक इस लॉकडाउन ने आम आदमी को भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक कर दिया है. ६८ फीसदी लोगो ने इस सर्वे मे इस बात को माना की नदियों के किनारे और उनके आस पास के पेड़ पौधों मे जैव विविधता का विविध रंग होता है.

पर्यावरण विद अशोक विज मानते है की नदियों को सीमित करके हम उनकी धारा को मोड़ने का प्रयास कर रहे है. ९० फीसदी लोगो के अनुसार नदियों को बचाकर हम जैव विविधता को बचाये रख सकते है.

Next Story
Share it