Janta Ki Awaz
लेख

धनतेरस शुभ मुहूर्त, धनतेरस खरीदारी का मुहूर्त

धनतेरस शुभ मुहूर्त, धनतेरस खरीदारी का मुहूर्त
X

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार धनतेरस पर खरीदारी करने का विशेष महत्व है. इस दिन लोग घर का सामान, सोना (Gold), महिलाएं सोने के गहने जेवर और गहने और झाड़ू की खरीदारी करते हैं. धनतेरस में अब केवल 3 दिन ही बाकी हैं. धनतेरस इस बार 25 अक्टूबर को होगा. इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा अर्चना की जाती है. मान्यता है कि अगर किसी व्यक्ति पर कुबेर की कृपा होती है तो उसे कभी भी तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है और जीवन में संपन्नता बनी रहती है. इस दिन खरीददारी और पूजा करने का काफी महत्व है. मान्यताओं के अनुसार, शुभ मुहूर्त में की गई पूजा ही शुभ फल देने वाली होती है.

- धनतेरस इस बार शुक्रवार के दिन 25 अक्टूबर को मनाया जाएगा.

- धनतेरस पर पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 07 बजकर 8 मिनट से रात्रि 8 बजकर 14 मिनट तक चलेगा.

- जातक के पास धनतेरस की पूजा शुभ समय में करने के लिए 1 घंटा 06 मिनट का ही समय होगा.

- प्रदोष काल में की गई पूजा भी शुभ फल देने वाली मानी जाती है. धनतेरस पर प्रदोष काल शाम 5 बजकर - 39 मिनट से 8 बजकर 14 मिनट तक रहेगा.

धनतेरस सोने की खरीदारी का शुभ मुहूर्त

धनतेरस पर सोना खरीदने का शुभ समय शाम 6 बजकर 43 मिनट से लेकर शाम 7 बनकर 8 मिनट तक है. इस दिन सोना खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. इसके अलावा धनतेरस के दिन लोग झाडू, पानी भरने का बर्तन, मां लक्ष्मी की मूर्ति और दीयों की खरीददारी भी करते हैं.

धन के देवता कुबेर को प्रसन्न करने के लिए करें इस मंत्र का जाप:

धनतेरस के दिन धन के देवता कुबेर को प्रसन्न करने के लिए 'ॐ ह्रीं कुबेराय नमः' इस मंत्र का जाप 108 बार करें. ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से उनकी कृपा प्राप्त होती है.

Next Story
Share it