Janta Ki Awaz
लेख

कल लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण, जानें समय

कल लगेगा साल का अंतिम सूर्य ग्रहण, जानें समय
X

4 दिसंबर दिन शनिवार को लगने वाला अंतिम सूर्य ग्रहण इसी साल 10 जून को लगे पहले सूर्य ग्रहण की तुलना में पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा. आंशिक सूर्य ग्रहण सुबह 10:59 बजे शुरू होगा. पूर्ण सूर्य ग्रहण दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगा और अधिकतम ग्रहण दोपहर 01:03 बजे लगेगा. पूर्ण ग्रहण दोपहर 01:33 बजे समाप्त होगा और अंत में आंशिक सूर्य ग्रहण दोपहर 3:07 बजे समाप्त होगा.

4 दिसंबर का सूर्य ग्रहण एक ध्रुवीय ग्रहण के रूप में दिखाई देगा, जो अंटार्कटिका महाद्वीप पर होगा. सूर्य ग्रहण दुनिया के कई हिस्सों से दिखाई देगा. हालांकि, यह भारत से दिखाई नहीं देगा. यह सूर्य ग्रहण अंटार्कटिका के अलावा दक्षिण अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और दक्षिणी अटलांटिक के देशों से दिखाई देगा.

यह ग्रहण वृश्चिक राशि और ज्येष्ठा नक्षत्र में होगा. इस ग्रहण में सूर्य का संयोग केतु से बनने जा रहा है. साथ ही इस ग्रहण में चन्द्रमा और बुध का योग भी होगा. सूर्य और केतु का प्रभाव होने से दुर्घटनाओं की संभावना बन सकती है. साथ ही राजनैतिक रूप से उथल-पुथल मच सकती है. वृश्चिक राशि विष की राशि है, इसलिए बीमारियां और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं बढ़ सकती हैं. इसके अलावा, आकस्मिक दुर्घटना और त्रासदी जैसी स्थिति बन सकती है

जिन देशों मे ग्रहण का प्रभाव हो रहा है उन देशों मे कोरोना का प्रभाव नए वायरस के रूप मे ज्यादा प्रभावित करेगा ।,, क्यो की इन 15 दिनों के भीतर पड़े दोनों ही ग्रहण प्राभावित देशो मे कई त्रासदी ले के आएंगे,भारतबर्ष पे किसी भी ग्रहण का पूर्ण प्रभाव नही पड़ा है इसलिए भारतवर्ष कम प्रभावित होगा और विश्व के अन्य देशों से हमारा देश सुरक्षित रहेगा

पंडित चंद्र प्रकाश अग्निहोत्री ज्योतिष विशारद कानपुर

Next Story
Share it