Janta Ki Awaz
लेख

हरियाली तीज पर बन रहा है ये विशिष्ट शिव योग

हरियाली तीज पर बन रहा है ये विशिष्ट शिव योग
X

इस साल हरियाली तीज व्रत के दिन शिव योग बन रहा है. ऐसे अवसर पर ऐसा संयोग बनना बहुत ही अनूठा होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शिव योग को प्रमुख 27 योगों में सबसे प्रमुख और कल्याणकारी योग माना गया है. इस योग में शिव की पूजा करने से पुण्य फल कई गुना बढ़ जाता है. इसके अलावा शिव योग में भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा दांपत्य जीवन को खुशियों से भर देता है. सभी मनोकामनाएं पूरी कर देता है. संतान सुख में वृद्धि करता है. घर परिवार धन-धान्य से भर जाता है. हरियाली तीज व्रत के अवसर पर ऐसा संयोग लंबे समय के बाद बन रहा है.

हरियाली तीज का शुभ मुहूर्त: हरियाली तीज व्रत 11 अगस्‍त को रखा जाएगा. इसकी पूजा के लिए 2 शुभ मुहूर्त हैं.

ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 04:24 से 05:17 मिनट तक

विजया मुहूर्त- दोपहर 02:30 से 03:07 मिनट तक

यह व्रत नवविवाहित महिलाओं के लिए भी बहुत खास रहता है. इस दिन मेहंदी लगाने, हरे रंग के कपड़े पहनने, हरी चूड़ियां पहनने की परंपरा है. मान्यता है कि हरियाली तीज रखने से नवविवाहित युवतियों का वैवाहिक जीवन आनंदमयी होता है और उन्हें संतान सुख की प्राप्ति होती है.

Next Story
Share it