Janta Ki Awaz
लेख

AIFTP (NZ) का दो दिवसीय वर्चुअल टैक्स कान्फ्रेन्स

AIFTP (NZ) का दो दिवसीय वर्चुअल टैक्स कान्फ्रेन्स
X

प्रेम शंकर मिश्र

ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ टैक्स प्रैक्टिसनर्स, नार्थ जोन द्वारा आयोजित दो दिवसीय वर्चुअल नैशनल टैक्स कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन समारोह में अनेक राज्यों के उच्च न्यायालयों के माननीय न्यायाधीश उपस्थित होकर वर्चुअल मंच से अपने अपने विचार व्यक्त किए | समारोह के मुख्य अतिथि जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश जस्टिस राजेश बिन्दल व अन्य गणमान्य अतिथियों में बम्बई उच्च न्यायालय के जस्टिस उज्जल भूयान, मद्रास उच्च न्यायालय की जस्टिस अनिता सुमंथ, गुहाटी उच्च न्यायालय के जस्टिस कल्याण राय सुराना व जस्टिस सौमित्र साइकिया एवं इलाहाबाद उच्च न्यायालय के जस्टिस पीयूष अग्रवाल उपस्थित हुए | मुख्य अतिथि ने नई faceless कर प्रणाली को सुचारू रुप से चलाने हेतु और कर दाताओं को सुविधा प्रदान करने के लिए आयकर कार्यालयों में तकनीकी सहायता केंद्र बनाए की बात कही | मंच पर उपस्थित अन्य पदाधिकारीगण क्रमशः श्रीमती निकिता बढ़ेका, राष्ट्रीय अध्यक्ष ए आई एफ टी पी , श्री आसिम ज़फ़र, चेयरमैन ए आई एफ टी पी, नार्थ जोन व श्री संजय कुमार, कॉन्फ्रेंस चेयरमैन उपस्थित रहे | कार्यक्रम का संचालन श्री पुनीत कुमार सिंह, सचिव ए आई एफ टी पी, नार्थ जोन ने किया | कॉन्फ्रेंस के प्रथम तकनीकी सत्र में विख्यात सी ए डॉ गिरीश आहूजा व जी एस टी पर उच्चतम न्यायालय के सीनियर अधिवक्ता श्री तरुण गुलाटी ने देश भर से वर्चुअल माध्यम से जुड़े लगभग 4000 प्रतिभागी को संबोधित किया | कार्यक्रम के दूसरे दिन कल दो अन्य सत्र आयकर व जी एस टी पर श्री अजय वोहरा, उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता व श्रीं आर वेंकटरमनी अपना व्याख्यान देंगे |

Next Story
Share it