Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

'मन की बात' में पीएम मोदी ने कहा- सेना बोलती नहीं, मुहंतोड़ जवाब देती है

प्रधानमंत्री ने कहा कि उड़ी हमले से आहत कक्षा 11वीं के छात्र हर्षवर्धन ने उन्हें पत्र लिखा है जिसमें कहा गया है कि वह देश के लिए कुछ करना चाहता है. वह गुस्से में है लेकिन उसने रोजाना तीन और घंटे पढ़ने, एक अच्छा नागरिक बनने और देश की सेवा करने की प्रतिबद्धता जताई है.

2 वर्षों में 2.5 करोड़ शौचालय बनाए

पीएम ने कहा कि उनकी सरकार का सफाई अभियान पिछले दो वर्षों में बेहद सफल रहा है. इस दौरान भारत को खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए करीब 2.5 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया गया है.

उन्होंने कहा, "मैंने दो साल पहले बापू जयंती (गांधी जयंती) के मौके पर स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया था. इस अभियान की मदद से देश के 125 करोड़ लोगों में सफाई के बारे में जागरुकता बढ़ी है. हमने इन दो वर्षों में ग्रामीण इलाकों में 2.48 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया है. अगले साल और 1.5 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया जाएगा."

ये भी पढ़ें- उरी में हमले से ठीक पहले आतंकियों ने जवानों को स्टोर रूम में कर दिया था बंद

प्रधानमंत्री ने सफाई अभियान की प्रगति के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए एक टॉल फ्री हेल्पलाइन 'स्वच्छ' भी लॉन्च की है. 1969 पर फोन करके इस संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

गरीबों की मदद के लिए खादी खरीदें

प्रधानमंत्री ने दो अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर लोगों से खादी से बने उत्पाद खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा, "मैं हमेशा ही लोगों को खादी खरीदने के लिए प्रोत्साहित करता हूं. आइए, इस गांधी जयंती पर खादी से बने उत्पाद खरीदें जिससे इससे जुड़े गरीबों की मदद हो सके."

महात्मा गांधी ने 1920 के दशक में खादी आंदोलन शुरू किया था जिसका उद्देश्य विदेशी कपड़ों का बहिष्कार करना था.

कश्मीरी शांति के पक्षधर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर में मौजूदा अशांति की ओर इशारा करते हुए कहा कि कश्मीर के लोग शांति की बहाली चाहते हैं. किसान अपनी फसलों की बिक्री को लेकर चिंतित हैं.

कश्मीर के लोग विरोधी लोगों को पहचानने लगे हैं. जिन किसानों ने फल उगाए थे उन्हें बाजार में फल बेचने को लेकर चिंतित हैं.

Next Story
Share it