'मन की बात' में पीएम मोदी ने कहा- सेना बोलती नहीं, मुहंतोड़ जवाब देती है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 सितंबर को जम्मू-कश्मीर में उरी के सैन्य शिविर में आतंकवादी हमले में सेना के जवानों की शहादत को याद करते हुए कहा कि भारतीय सेना बोलती नहीं पराक्रम दिखाती है.
मोदी ने अपने मासिक रेडियो संबोधन 'मन की बात' में कहा, "हाल ही में हमने उड़ी हमले में अपने जवानों को खो दिया. मैं इन शहीदों को श्रद्धांजलि देता हूं. देश में गुस्सा है. यह कायराना हरकत देश को हिलाने के लिए काफी थी. हमारा भारतीय सेना में पूरा विश्वास है. हमें अपनी सेना पर गर्व है. इस कायराना हमले को अंजाम देने वाले दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा."
पैरालंपिक मेडल विजेताओं को बधाई
पीएम मोदी ने मनकी बात में पैरालंपिक मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा, "इस बार के पैरालंपिक में दिव्यांगजनों ने सामान्य ओलंपिक के के को तोड़ दिया है." पैरालंपिक में मेडल विजेता के बारे बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "दीपा मलिक ने जब मेडल प्राप्त किया, तो कहा –"इस मेडल से मैंने विकलांगता को ही हरा कर दिया है."
स्वच्छ भारत अभियान की दिलाई याद
पीएम मोदी ने मन की बात में गांधी जयंती पर दो साल पहले शुरू किए स्वच्छ भारत अभियान को एक बार फिर याद किया. पीएम ने कहा, "दो साल पहले बापू की जन्म जयंती पर मैंने कहा था कि स्वच्छ्ता – ये स्वभाव बनना चाहिए, हर नागरिक का कर्तव्य बनना चाहिए."पीएम मोदी ने बताया कि 1969 पर आप फ़ोन करके न सिर्फ़ अपने शहर में शौचालयों के निर्माण की स्थिति जान पाएँगे,बल्कि शौचालय बनवाने के लिए आवेदन भी कर पाएंगे.