Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अखिलेश ने एक इंटरव्यू में दिए इन सवालों के जवाब... ‍

अखिलेश बोले- जनता के बीच जाना है, नया घोषणापत्र बनाना है
सवाल:तो आगे ऐसे और फैसले लेंगे?
अखिलेश:अब जनता के बीच जाना है। नया घोषणापत्र बनाना है। नई बात जनता के बीच क्‍या रखी जाए? हमारे किसानों के लिए क्‍या किया जाए? नौजवान बड़े पैमाने पर बेरोजगार हो रहे हैं, उन लोगों के लिये क्‍या हो? यूपी का इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर कैसे बेहतर हो उस दिशा में काम करना है। अभी मैं मेट्रो बनवा रहा हूं। इतनी तेजी से मेट्रो कहीं नही बनी। वाराणसी में मेट्रो कैसे बनेगी, इन बातों को घोषणापत्र में शामिल किया जाएगा।
सवाल:मुलायम सिंह ने कहा कि गायत्री प्रजापति फिर से मंत्री बनेंगे। तो क्‍या उन्‍हें फिर से मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा?
अखिलेश:ये बात मुझे पता नहीं। ये आपके माध्‍यम से पता चली है और अगर नेताजी ने ये फैसला लिया है तो मुझे ये स्‍वीकार है।
सवाल:सिर्फ गायत्री ही वापस आएंगे या और लोग भी?
अखिलेश:नेताजी का जो आदेश है वो स्‍वीकार है।
सवाल:क्यों न कौमी एकता दल को एसपी में शामिल कर लिया जाए?
अखिलेश:मैं ज्वाइन करा लेता हूं लेकिन फिर आरोप मत लगाना।
सवाल:मायावती कह रही हैं कि यूपी में मची लूट को छिपाने के लिए ये झगड़ा स्‍टंट के तौर पर किया जा रहा है?
अखिलेश:उनके मंत्री कितने लूट रहे थे, सीएमओ मार दिए गए थे। इंजीनियरों की हत्‍या हो गई। 55 लाख महिलाओं को पेंशन दे रहा हूं। लैपटॉप बांटे हैं। कहीं कोई शिकायत नहीं मिली।
सवाल:अगर किसी समाजवादी पार्टी के नेता ने कब्‍जा किया तो आप एक्‍शन लेंगे?
अखिलेश:मैं स्‍वाभाविक रूप से एक्‍शन लूंगा और लेता आया हूं। हमने इन मामलों में कार्रवाई बहुत की है। अगर मैं प्रिंटआउट निकाल दूं तो ये स्‍टेज भर जाएगा।
Next Story
Share it