'यूपी में कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेगी समाजवादी पार्टी'
दो अच्छे लोग मिल जाएं तो क्या खराबी है?
मालूम हो कि अखिलेश ने आज राज्य मंत्रिमण्डल की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में राहुल की किसान यात्रा के बारे में पूछे गये सवाल पर कहा ‘‘राहुल जी बहुत अच्छे इंसान हैं, बहुत अच्छे लड़के हैं. उन्हें उत्तर प्रदेश में और ज्यादा आना चाहिये और ज्यादा रहना चाहिये..हमारी उनसे दोस्ती होगी तो इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होगी. दो अच्छे लोग मिल जाएं तो क्या खराबी है.’’
नंदा ने एक अन्य सवाल पर कहा कि एसपी के पास मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के रूप में एक बेदाग और नौजवान चेहरा है, जो किसी अन्य दल के पास नहीं है. एसपी वर्ष 2012 की तरह 2017 में भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी.
10 सितम्बर को निकाली जाएगी ‘मुलायम संदेश यात्रा’
एसपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने बताया कि एसपी युवजन सभा के अध्यक्ष विकास यादव के नेतृत्व में आगामी 10 सितम्बर को ‘मुलायम संदेश यात्रा’ निकाली जाएगी. यह यात्रा पहले चरण में लखनऊ, कानपुर, झांसी और चित्रकूट मंडलों के 19 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी. दूसरे चरण में 25 सितम्बर को दिल्ली में एसपी मुखिया मुलायम सिंह यादव के आवास से शुरू होकर सीतापुर तक आयेगी.
नंदा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पिछले चार साल के दौरान विकास के मामले में अन्य राज्यों को पीछे छोड़ दिया है. घोषणापत्र से इतर भी कई बड़े काम किये हैं. मुलायम संदेश यात्रा के दौरान सरकार की इन उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा.
इस सवाल पर कि क्या मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, उन्होंने कहा कि इस बारे में संसदीय बोर्ड ही कोई फैसला करेगा.