Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

'यूपी में कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेगी समाजवादी पार्टी'

यूपी में कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेगी समाजवादी पार्टी
X

लखनऊ: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से 'दोस्ती' की ख्वाहिश को लेकर एसपी और कांग्रेस के गठबंधन की अटकलें तेज होने के बीच एसपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने गुरुवार को कहा कि उनकी पार्टी अपने बलबूते पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी.

अपने बलबूते पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी SP

नंदा ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल से दोस्ती करने सम्बन्धी मुख्यमंत्री अखिलेश के बयान को दोनों दलों के बीच गठबंधन के संकेत के रूप में देखे जाने सम्बन्धी सवाल पर कहा कि एसपी अपने बलबूते पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी. वह किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का कोई जनाधार नहीं है और राहुल की किसान यात्रा से कोई असर नहीं पड़ेगा. जनता विकास चाहती है और वह देख रही है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रदेश का विकास कर रहे हैं.

Next Story
Share it