Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बोले ओवैसी अंकल-बुआ छोडो, अब तुम्हारे सामने खड़ा है तुम्हारा बाप

70 साल की ना इंसाफियों का बदला

उन्होंने कहा कि, ”हम अपना हक़ लेकर रहेगे. याद रखो अगर 400 में ये 15 चले जाएंगे तो 70 साल की ना इंसाफियों का बदला लेंगे. एक दीवाना पागल है, हिंदुस्तान की लोक सभा में जो सबके लिए सरदर्द बना हुआ है. ये एक ही है पांच सौ के सदन में. ये सब आपस में मिले हुए हैं. हमाम में सब नंगे हैं.”

ओवैसी ने कहा कि, ”यहां पर डीएम ज़ुहैर बिन सगीर साहब अच्छे आदमी हैं मगर अफ़सोस इस बात का होता है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ऑफिस में एक ही मुसलमान ऑफिसर थे बाकि के तो ज़ाहिर यादव ही थे, क्योंकि क़ाबलियत का पैमाना वही है, दूसरा तो नज़र ही नहीं आता. भईया ने उनको वहां से भगा दिया कि ये सीएम के ऑफिस में रहेगा तो नहीं ठीक नहीं है हमारे करीब नही रहना चाहिए उसको आपके यहां ला दिया ठीक है.”

एसपी की बेचैनी में इजाफा

उन्होंने कहा कि, ”मैं डीएम साहब के सामने कहना चाहता हूं कि यहां मेरी तक़रीर के बाद यक़ीनन एसपी की बेचैनी में इजाफा होगा.”

इसके बाद ओवैसी ने मुरादाबाद में केंद्र सरकार के भेजे 92 करोड़ रूपये के घोटाले का ज़िक्र करते हुए मिनी आईटीआई और इन्दरा आवासों में हुए घोटालों का एक-एक कर विवरण दिया. ओवैसी ने कहा केंद्र का भेजा पैसा कहां गया? क्या बड़े क़ायद की भैंस खा गयी उसको और साईकिल वाला पैसे ले गया?

Asaduddin Owaisi 1 Asaduddin Owaisi 6

”एसपी का नारा है, खाली प्लाट हमारा है”

ओवैसी ने कहा कि, ”एसपी का नारा है, खाली प्लाट हमारा है.” लोगों की ज़मीनों पर कब्जे हो रहे हैं. लेकिन गरीब जनता का ध्यान देने वाला कोई नही है.

Asaduddin Owaisi 2

ओवैसी ने इस दौरान लैपटॉप बांटने को लेकर एसपी नेताओं का मजाक भी बनाया. ओवैसी ने कहा कि नेता जी सैफई में बैठा कर नाच-गाने का नज़ारा करेंगे कि क्या कमर मटका रही है? इसके लिए सैफई में करोड़ों रूपये खर्च कर दिए गए.

हर जगह नाकाम साबित हो गयी बीजेपी

इस दौरान ओवैसी ने प्रधानमंत्री की नक़ल करते हुए उनकी मजाक उड़ाई. मन की बात और ओबामा से मुलाकात पर कटाक्ष किये. कहा बीजेपी हर जगह नाकाम साबित हो गयी है.

ओवैसी ने आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि 90 साल बाद अब उनको ख्याल आया कि अब चड्डी नहीं पैंट पहनेंगे. 90 साल बाद बच्चा बड़ा हो गया. इस दौरान ओवैसी ने दलितों से मिलकर काम करने की अपील की और आंबेडकर की तारीफ की.

Next Story
Share it