Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपना था ओलम्पिक में मेडल जीतना, लेकिन डेंगू ने छीन ली हर्षित यादव की ज़िंदगी!

सपना था ओलम्पिक में मेडल जीतना, लेकिन डेंगू ने छीन ली हर्षित यादव की ज़िंदगी!
X

इलाहाबाद: संगम के शहर इलाहाबाद में भी डेंगू ने तेजी से अपने पाँव पसार लिए हैं. डेंगू के मच्छरों के जानलेवा डंक से यहां सोलह साल के एक होनहार खिलाड़ी की मौत हो गई है. मौत का शिकार हुआ हर्षित यादव स्टेट लेवल का तैराक था और छोटी सी उम्र में ही उसने तमाम मेडल जीत लिए थे. ओलम्पिक में मेडल जीतने का सपना देखने वाले हर्षित की मौत से उसके परिवार और साथी खिलाड़ियों में मातम पसरा हुआ है.

Swimmer Death Dengue- 02 Swimmer Death Dengue- 10

देश के लिए ओलम्पिक का मेडल जीतना था हर्षित का सपना

इलाहाबाद शहर के जार्ज टाउन इलाके में साधारण से परिवार में रहने वाले सोलह साल के हर्षित यादव का सपना देश के लिए ओलम्पिक का मेडल जीतना था. अपने इस सपने को पूरा करने के लिए वह पढ़ाई के बाद का वक्त पूरा निकालकर रोज़ सात से आठ घंटे की कड़ी मेहनत करता था. रोज़ाना सुबह चार बजे उठता था और सीधे पड़ोस के जार्ज टाउन स्वीमिंग क्लब में जाकर प्रैक्टिस में जुट जाता था.

Next Story
Share it