मायावती ने कहा, 'माफी मांगें आजम'
BY Suryakant Pathak7 Sep 2016 1:02 PM GMT
Suryakant Pathak7 Sep 2016 1:02 PM GMT
अंबेडकर की उठी हुई अंगुली पर आजम ने दिया था विवादित बयान
आपको बता दें कि आजम खान ने बीते सोमवार गाजियाबाद में हज हाउस के उद्घाटन अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों में लगी अम्बेडकर की प्रतिमाओं की पारम्परिक बनावट पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि अम्बेडकर उंगली उठाकर कहते हैं कि वह जिस जमीन पर खड़े हैं, वह तो उनकी है ही, साथ ही जिस तरफ वह उंगली से इशारा कर रहे हैं, वह जमीन भी उन्हीं की है.
Next Story