मायावती ने कहा, 'माफी मांगें आजम'

लखनऊ: बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भीमराव अंबेडकर पर उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खां की विवादित टिप्पणी के लिए उनकी निन्दा करते हुए आज कहा कि आजम ने अपने बयान से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचायी है और उन्हें माफी मांगनी चाहिए.
विवादित बयान की कडी निन्दा करती है BSP
बीएसपी प्रमुख ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा, ''सर्वसमाज के लोग जाति, धर्म और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अंबेडकर का सम्मान करते हैं. अंबेडकर के बारे में आज के विवादित बयान की बीएसपी कडी निन्दा करती है.''
अपमान करने की कोशिश ना करें
उन्होंने कहा कि बीएसपी उम्मीद करती है कि एसपी सरकार की जातिवादी नीति से प्रभावित होकर आजम अगर अंबेडकर को समुचित आदर सम्मान नहीं दे सकते तो कम से कम उनके बारे में गलतबयानी करके उनका अपमान करने की कोशिश ना करें.
आजम को सच्चे दिल से मांग लेनी चाहिए माफी
मायावती ने कहा कि आजम का विवादित बयान अगर वास्तव में एसपी सरकार की जातिवादी नीति के तहत किसी चुनावी राजनीति का हिस्सा है तो अलग बात है अन्यथा अपने गलत और विवादित बयान से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले आजम को सच्चे दिल से अंबेडकर के फॉलोवर्स से माफी मांग लेनी चाहिए.