बिगड़ती छवि के लिए फिक्रमंद SP विधायक ने दिया अखबारों में विज्ञापन!
BY Suryakant Pathak6 Sep 2016 2:07 PM GMT
Suryakant Pathak6 Sep 2016 2:07 PM GMT
बीजेपी का नहीं है कोई लेना-देना
इस मामले में मुरादाबाद के मेयर और बीजेपी नेता विनोद अग्रवाल ने कहा कि ये समाजवादी पार्टी का अंदरूनी मामला है. समाजवादी पार्टी ख़ुद तय करे कि आखिर उनके नेताओं पर आरोप क्यों और कैसे लग रहे हैं? ये उनका आपसी मामला है. इसमें बीजेपी का कोई लेना-देना नहीं है.
फिलहाल तो मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के विधायक हाजी युसूफ अंसारी का ये विज्ञापन चर्चा का विषय बना हुआ है. शहर के लोगों में चर्चा है कि चुनाव करीब हैं और ऐसे में विधायक को डर है कि कहीं ख़राब छवि के चलते पार्टी उनका टिकट न काट दे इसलिए विधायक विज्ञापन के ज़रिये अपनी छवि सुधारने में लगे हैं. शहर विधान सभा सीट से समाजवादी पार्टी में कई नेता टिकट लेने की जुगाड़ में भी लगे हुए हैं ऐसे में विधायक का चिंता करना लाजमी है.
Next Story