Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शिक्षक दिवस: तब अंग्रेजी पढ़ाते थे मुलायम, सैलरी थी 120 रुपए

बच्चों को नहीं पढ़ाते थे रटा रटाया पाठ
उनके साथ जैन इंटर कालेज में पढ़ाने वाले रामरूप यादव ने बताया कि मुलायम सिंह आम शिक्षकों की तरह कभी भी रट रटाया पाठ बच्चों को नहीं पढ़ाते थे। वे विषय में रोचकता लाने में माहिर थे। वे पढ़ाई के दौरान बच्चों को पीटने के सख्त विरोधी थे।

गलती करने वे बच्चे को प्यार से समझाते थे। उनका कहना था कि दूसरे के अवगुण नहीं बल्कि गुणों को देखें, जरूरी हो तो उन्हें आत्मसात करें। मुलायम सिंह राजनीति शास्त्र के प्रवक्ता होने के साथ ही अंग्रेजी भी बच्चों को पढ़ाते थे।

बच्चों में विशेष लोकप्रिय थे
जैन इंटर कालेज में मुलायम सिंह से पढ़ चुके श्रीनिवास यादव ने बताया कि मुझे उन्होंने हाईस्कूल में हिंदी और इंटर में सामाजिक विज्ञान पढ़ाया। उनकी कक्षा में बच्चे एकाग्रचित होकर बातें सुना करते थे। उनमें तब भी नेतृत्व का विशेष गुण था। वह बच्चों में भी इन गुणों का विकास करते थे। यही कारण है कि तत्कालीन छात्रों में वे विशेष लोकप्रिय थे।

Next Story
Share it