Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शिक्षक दिवस: तब अंग्रेजी पढ़ाते थे मुलायम, सैलरी थी 120 रुपए

शिक्षक दिवस: तब अंग्रेजी पढ़ाते थे मुलायम, सैलरी थी 120 रुपए
X

तीन बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव ने अपना शैक्षणिक कैरियर करहल क्षेत्र के जैन इंटर कॉलेज से शुरू किया था। उनके साथ पढ़ाने वाले शिक्षक और बच्चों को उनकी सिखाई गई एक-एक बात अभी भी याद है।

वे अपने साथियों से कहा करते थे कि शिक्षक हमेशा शिष्य रहता है। उसे प्रतिदिन कुछ न कुछ नया सीखना चाहिए तभी वह बच्चों को कुछ सिखा पाएगा।
जैन इंटर कालेज में मुलायम सिंह ने वर्ष 1955 में कक्षा नौ में प्रवेश लिया था। यहां से 1959 में इंटर करने के बाद 1963 में यहीं सहायक अध्यापक के तौर पर अध्यापन कार्य शुरू किया। उस समय उन्हें 120 रुपये मासिक वेतन मिलता था।


लगभग 11 साल बाद 1974 में वे यहीं पर राजनीति शास्त्र के प्रवक्ता के तौर पर प्रोन्नत हुए। राजनीतिक महत्वाकांक्षा के चलते उन्होंने 1984 में यहां से त्याग पत्र दे दिया। इस दौरान 1967 में वे जसवंतनगर से विधायक भी बने।


Next Story
Share it