'हनुमान सेना' ने लगाए 'योगी-योगी' के नारे
BY Suryakant Pathak4 Sep 2016 2:11 PM GMT
Suryakant Pathak4 Sep 2016 2:11 PM GMT
चुनाव से पहले पार्टी को लग सकता है रोग
शाह बोले “अब हमें ना अखबार का ना ही न्यूज़ चैनल का इन्तजार करना है, आप सब मोदी जी और बीजेपी की बातें सोशल मीडिया से जनता तक पहुंचा सकते है.” लेकिन योगी आदित्यनाथ के समर्थकों ने जो नारे उन तक पहुंचाए. उसका इलाज अगर समय रहते ना हुआ तो फिर चुनाव से पहले पार्टी को रोग लग सकता है.
Next Story