Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

हिंदू के यहां जन्मे बकरे की पीठ पर लिखा है अल्लाह, देखने को उमड़ी भीड़

इस बकरे ने थाना जलालाबाद क्षेत्र भैसटा खुर्द के रहने वाले राजेश के यहां एक साल पहले जन्म लिया था. बकरे में बचपन से ही पीठ पर कुछ लकीरें उभरने लगी तो घरवालो ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. जब पड़ोस के मुस्लिम भाइयों की नजर इस बकरे पर पड़ी तो देखकर हैरान रह गए.

Photo: ETV/Pradesh18

बकरे की पीठ पर उनको अल्लाह लिखा दिखाई दिया. इस बात की खबर जब पूरे गांव में फैली तो भारी भीड़ इस बकरे को देखने के लिए उमड़ पडी. देखने वाले इसे कुदरत का करिश्मा बता रहे हैं.

Next Story
Share it