Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

हिंदू के यहां जन्मे बकरे की पीठ पर लिखा है अल्लाह, देखने को उमड़ी भीड़

हिंदू के यहां जन्मे बकरे की पीठ पर लिखा है अल्लाह, देखने को उमड़ी भीड़
X

वैसे तो आम तौर पर आपने एक से बढ़कर एक बकरे देखे होंगे, लेकिन यूपी के शाहजहांपुर में एक बकरे में अनोखा करिश्मा दिखाई पड़ा है.

बकरे की पीठ पर अल्लाह शब्द उभर कर सामने आया है, जिसके चलते ये बकरा गांव से लेकर शहर तक चर्चा का विषय बन गया है. इस अनोखे बकरे को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है.

बकरीद के त्योहार को नजदीक आते ही इस बकरे की कीमत लाखों रुपए तक पहुंच गई है. जानकार तो इस बकरे की कीमत करोड़ों रुपए में आक रहे हैं. इसके चलते बकरा पालने वाला मालिक इसकी सुरक्षा के साथ-साथ खान-पान का विशेष ध्यान दे रहा है.

Photo: ETV/Pradesh18

चौंकाने वाली यह बात है कि बकरे का मालिक हिन्दू होने के बाबजूद इस बकरे को पालकर हिन्दू-मुस्लिम एकता की बयार बहा रहे हैं.

Next Story
Share it