Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सर्वे ने उड़ाई सोनिया-राहुल की नींद, 2019 में भी मोदी को PM की कुर्सी पर चाहते हैं 70 फीसद युवा

ऐप की ओर से 25 जुलाई से सात अगस्त के बीच सर्वे कराया गया। जिसमें 63141 लोगों ने जवाब दिए। इसमें से 70 फीसद लोगों ने कहा कि 2019 में फिर मोदी के दम पर भाजपा केंद्र में सरकार बनाएगी। 17 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे मोदी के काम से संतुष्ट नहीं हैं। लिहाजा अब दोबारा मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनने वाले। वहीं 13 प्रतिशत लोग कंफ्यूज रहने के कारण कोई जवाब नहीं दे सके। 46 प्रतिशत लोगों ने मोदी सरकार में दलित और अल्पसंख्यकों पर हमले कम होने की बात कही तो 33 प्रतिशत ने उत्पीड़न बढ़ने और सात प्रतिशत ने कोई जवाब नहीं दिया।

कॉलेज कैंपस में छात्र राजनीति बंद करने की तरफदारी

सर्वे में शामिल 61 प्रतिशत युवाओं ने कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के औचित्य पर सवाल खड़े किए। उन्होंने छात्र राजनीति बंद करने की मांग की। 32 प्रतिशत छात्रों ने छात्रसंघ राजनीति जारी रखने की मांग की तो सात प्रतिशत ने कुछ भी बोलने से इन्कार किया।

क्या बोले सर्वे कराने वाली एजेंसी के अफसर

इप्सॉस इंडिया के सीईओ अमित आधारकर बोले, हमने देश के कोने-कोने के युवाओं को सर्वे में शामिल किया। उन्होंने राजनीति, करियर, टेक्नोलॉजी, बिजनेस पर बड़ी संजीदगी से जवाब दिए। उनकी तमाम राय चौंकाने वाली रही। इनशॉर्ट्स के सीईओ अजहर इकबाल ने कहा कि सर्वे से खुलासा हुआ कि देश के कस्बाई युवा, देश, सरकार, राजनीति और तकनीक को लेकर क्या राय रखते हैं।

Next Story
Share it