सर्वे ने उड़ाई सोनिया-राहुल की नींद, 2019 में भी मोदी को PM की कुर्सी पर चाहते हैं 70 फीसद युवा

ऑनलाइन हुए एक बड़े सर्वे ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया और बेटे राहुल गांधी की नींद उड़ा दी है। नींद उड़े भी क्यों न। इस सर्वे ने कांग्रेस को पूरे दस साल के लिए सत्ता से बाहर होने की घोषणा कर दी है। यानी 2019 में भी मोदी की पीएम पद पर ताजपोशी होगी। सर्वे में शामिल 70 प्रतिशत भारतीयों ने खुल्लमखुल्ला कह दिया कि उन्हें मोदी के अलावा किसी दूसरे को प्रधानमंत्री की गद्दी पर देखना पसंद नहीं। आमतौर पर दो से तीन हजार लोगों से बातचीत कर तमाम एजेंसियां सर्वे जारी कर देती हैं, मगर इस सर्वे में 63141 लोग शामिल हुए। जिससे इसे बड़ा सर्वे माना जा रहा।ऐप इनशाॉर्ट्स और मार्केटिंग एजेंसी इप्सॉस की ओर से कराए गए सर्वे के नतीजे दो सितंबर को घोषित हुए हैं। ऐप बेस्ड सर्वे यूथ ऑफ द नेशनल पोल का यह दूसरी किश्त रही।
महिलाएं भी मोदी पर फिदा
खास बात है कि मोदी को सर्वे में शामिल 64 फीसदी महिलाओं ने प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे काबिल बताया। महिलाओं ने कहा कि वे 2014 के बाद अब 2019 में भी मोदी को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर देखना चाहेंगी। 18 प्रतिशत महिलाओं ने मोदी को अगले पीएम के तौर पर नापसंद किया तो इतनी ही महिलाएं इस मसले पर खामोश रहीं।