सीएम योगी की टीम-11 के कई अधिकारी कोरोना संक्रमित

Update: 2021-04-18 03:19 GMT

लखनऊ. कोरोना महामारी  पर प्रभावी नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  द्वारा गठित टीम-11 (Team-11) के कई अधिकारी भी अब संक्रमण की चपेट में हैं. शनिवार को इस लिस्ट में एक नया नाम और जुड़ गया. मुख्यमंत्री के सचिव अलोक कुमार भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. लिहाजा अब कोरोना महामारी को लेकर नीतिगत निर्णय लेने की जिम्मेदारी अब चुनिंदा अफसरों के कंधों पर आ गई हैं. इसके अलावा यूपी पुलिस के मुखिया और टीम-11 के हिस्सा डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वे भी घर से ही काम कर रहे हैं.

गौरतलब है कि मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव व सचिव मुख्यमंत्री समेत कई वरिष्ठ अफसर टीम-11 का हिस्सा हैं, जिन्होंने कोविड 1.0 के दौरान अपने कुशल प्रबंधन की वजह से खूब वाहवाही बटरी थी. लेकिन कोरोना के दूसरी लहर में टीम-11 के कई अफसर कोरोना संक्रमित हो गए हैं.

अधिकारी हुए संक्रमित

टीम-11 के जो सदस्य अब तक संक्रमित हुए हैं उनमें अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी, अपर मुख्य सचिव नगर विकास रजनीश दुबे, प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार पहले ही संक्रमित हो चुके हैं. शनिवार को मुख्यमंत्री के सचिव अलोक कुमार की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

अब इसके कंधे पर जिम्मेदारी

अब कोविड के प्रभावी प्रबंधन की जिम्मेदारी अब मुख्य सचिव व टीम-11 में शामिल अफसरों में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, कृषि उत्पादन आयुक्त अलोक सिन्हा, अवस्थापना व औद्योगिक विकास आयुक्त संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार, और अपर मुख्य सचिव वित्त राधा एस चौहान के कंधों पर है.

Similar News