रामप्रसाद चौधरी ने किया नामांकन, बोले -बस्ती की जनता का मुझे भरपूर समर्थन

Update: 2024-05-02 07:56 GMT

आशुतोष शुक्ला

जनपद बस्ती

पूर्व कैबिनेट मंत्री व सपा प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी ने आज बस्ती लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया, नामांकन के पहले नगर पालिका के कैंपस में स्थित बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया।

माल्यार्पण के बाद जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया।

नामांकन के बाद राम प्रसाद चौधरी मीडिया से बातचीत करते हुए बोले, की बस्ती की जनता का पूर्ण आशीर्वाद मुझे प्राप्त है। गरीबों और किसानों के हक की लड़ाई लड़ता रहूंगा, गठबंधन की सरकार बनेगी और विरोधी पस्त होंगे। मौजूदा सांसद हरीश द्विवेदी से यहां की जनता काफी नाराज है। बस्ती की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है।

उन्होंने यह भी कहा कि यहां का चुनाव गठबंधन नहीं लड़ रहा यहां का चुनाव यहां की जनता स्वयं लड़ रही है। बीजेपी ने 2014 में किसानों की आय दुगना करने का वादा किया था जो की पूर्ण नहीं हो सका काला धन वापस करने का भी वादा पूरा नहीं हुआ।

महंगाई भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। भाजपा और उसके प्रत्याशी की सभी बातें खोखली हैं। जनता अब इन जुमले से तंग आ चुकी है और परिवर्तन के मूड में है। जनता के बीच में कोई नया चेहरा नहीं हूं हमने जनता के बीच रहकर लगातार 40 वर्षों तक काम किया है।

गठबंधन प्रत्याशी ने अपनी बड़ी जीत का दावा भी किया।

कल सांसद हरीश द्विवेदी ने भी अपना नामांकन पूरे लाव लस्कर के साथ किया था।

Similar News