कोरोना वैक्सीन आजमगढ़ पहुंची

Update: 2021-01-14 12:40 GMT

 आजमगढ़

आजमगढ़ में कोरोना की रोकथाम के लिए आखिरकार वह घड़ी आ गई। जिसका इंतजार करीब 1 साल से देश की जनता बड़ी बेसब्री से कर रही थी जी हां कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद आज वाराणसी से स्वास्थ विभाग के वाहन से कोरोना वैक्सीन आजमगढ़ पहुंची जहां जिला अस्पताल के अपर निदेशक स्वास्थ्य कार्यालय के समीप बनाए गए कोल्ड चेन सेंटर में वैक्सीन का बॉक्स उतारा गया।

 बताते चलें कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए के मिश्रा ने विधिवत फीता काटकर कोरोना वैक्सीन का बॉक्स उतरवाया। सीएमओ ने बताया कि जनपद आजमगढ़ मऊ और बलिया की वैक्सीन एक ही वाहन में आई है आजमगढ़ के लिए 19320 कोरोना वैक्सीन डोज की मिली है, पहले चरण में 16 जनवरी को आजमगढ़ के चार सेंटर जिला महिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज चक्रपाणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में 400 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी उन्होंने बताया कि आजमगढ़ में कुल 17000 हेल्थ वर्कर को कॉरोना का टीका लगाया जाना है। वैक्सीन कोल्ड चेन सेंटर से कल जिन स्थानों पर टीकाकरण होना है। वहां पहुंचा दी जाएगी। आजमगढ़ में वैक्सीन उतारने के बाद वाहन मऊ और बलिया के लिए रवाना हो गया।

रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़

Similar News