वाराणसी में सेना के अधिकारी से रंगदारी माँगना पड़ा भारी।

Update: 2020-09-20 14:52 GMT
वाराणसी/चोलापुर एसएसपी अमित पाठक के मामला संज्ञान आते ही। पुलिस टीम गठित की जिसके बाद अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई। रंगदारी मांगने के मामले में सीओ पिंडरा अनिल राय के नेतृत्व में की कार्रवाई। सेना के अधिकारी रामबली सिंह पिछले 3 साल पूर्व खरीदी गई।जमीन का कब्जा देने के लिए मांगी जा रही थी रंगदारी।थाना प्रभारी चोलापुर कुलदीप दुबे ने किया गिरफ्तार।रिपोर्ट:-दीपक कुमार सिंह

Similar News