ED की बड़ी कार्रवाई, निलंबित IAS अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत जैन के ठिकानों पर की छापेमारी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में निलंबित आईएएस अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत जैन और गोल्डन ब्लॉसम के राजिंदर सिंह के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है। प्रवर्तन निदेशालय ने निलंबित आईएएस अधिकारी और इन्वेस्ट यूपी के पूर्व सीईओ अभिषेक प्रकाश के करीबी निकांत जैन पर शिंकजा कसा है।
निवेशकों से रिश्वतखोरी के मामले में ईडी का बड़ा एक्शन लिया है। जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को निकांत जैन के लखनऊ विशाल खंड स्थित घर और ऑफिस समेत पांच जगह छापेमारी की है।
निकांत जैन के घर से मिले दस्तावेज के बाद रेगनेट होटल के मालिक और गोल्डन ब्लॉसम के साझीदार राजेंद्र बग्गा के यहां भी ईडी ने रेड की है। आरोप है कि निकांत आईएएस अफसर अभिषेक प्रकाश का करीबी था। निवेशकों से रिश्वत लेता था। इसी मामले आईएएस का निलंबित किया गया था। निकांत जैन को पहले ही एसटीफ गिरफ्तार कर चुकी है।
STF की जांच से मिले सुराग
एसटीएफ ने अपनी जांच के दौरान निकांत जैन से पूछताछ में पाया कि उसने अभिषेक प्रकाश के नाम का इस्तेमाल कर कई निवेशकों को धमकाया और उनसे पैसे वसूले। निकांत जैन की गिरफ्तारी के बाद से ही यह अनुमान लगाया जा रहा था कि जल्द ही ईडी भी इस मामले में शामिल होगी। STF ने ईडी को मनी लॉन्ड्रिंग के स्पष्ट सुराग सौंपे थे।
बता दें कि 2006 बैच के आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश को इस साल मार्च में उत्तर प्रदेश सरकार ने निलंबित कर दिया था। सौर उद्योग के एक निवेशक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि निकांत जैन परियोजनाओं को मंजूरी दिलाने के लिए अभिषेक प्रकाश के नाम पर कमीशन मांग रहा है।