एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ में गुंडागर्दी का वीडियो वायरल, चिनहट थाने में FIR दर्ज

Update: 2025-09-06 10:41 GMT

लखनऊ। एमिटी यूनिवर्सिटी से जुड़ा एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें बीए-एलएलबी (द्वितीय वर्ष) का छात्र शिखर मुकेश केसरवानी अपने ही सहपाठियों के बीच बुरी तरह पिटता नज़र आ रहा है। वीडियो में छात्र-छात्राएं उसे 90 सेकंड में लगातार 26 से अधिक थप्पड़ जड़ते दिखते हैं, जबकि अन्य साथी हंसी-मज़ाक और गालियों के साथ घटना रिकॉर्ड कर रहे हैं।

शिकायत और FIR

पीड़ित छात्र के पिता मुक़ेश केसरवानी ने मामले की शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप है कि बेटे को वाहन के भीतर बिठाकर मारपीट की गई, फोन तोड़ दिया गया और परिवार को धमकियां भी दी गईं। शिकायत में 45 मिनट तक अपमान और हिंसा करने का आरोप है।

लखनऊ पुलिस ने ट्विटर/एक्स पर बयान जारी कर पुष्टि की है कि 

 “प्रकरण में थाना चिनहट पर प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत है, अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।”

शिकायत और मीडिया रिपोर्टों में जिन छात्रों के नाम सामने आए हैं उनमें आयुष यादव, झान्वी मिश्रा, मिलन बनर्जी, विवेक सिंह और आर्यमन शुक्ला शामिल हैं। आरोप है कि इन्होंने न केवल मारपीट की, बल्कि वीडियो बनाकर कैंपस में फैलाया भी।

छात्र-परिवार की हालत

पीड़ित छात्र के पिता का कहना है कि घटना के बाद उनका बेटा गंभीर मानसिक सदमे में है और कॉलेज जाने से इनकार कर रहा है। परिवार का आरोप है कि आरोपियों ने उन्हें डराने-धमकाने की भी कोशिश की।

विश्वविद्यालय और पुलिस की कार्रवाई

अमिटी यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से फिलहाल सीमित बयान आया है, लेकिन आंतरिक जांच की बात कही गई है। वहीं पुलिस FIR दर्ज कर मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपित छात्रों पर आगे कानूनी कार्रवाई की तैयारी में है।

बड़ा सवाल

इस घटना ने विश्वविद्यालयों में सुरक्षा और अनुशासन को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। शिक्षा के स्थान पर हिंसा और गुंडागर्दी का माहौल छात्रों के भविष्य और संस्थान की छवि दोनों पर ही गहरा असर डाल सकता है।

Similar News