अल कायदा के मॉड्यूल ‘AQIS’ का भंडाफोड़, गुजरात ATS ने 4 आतंकियों को किया गिरफ्तार

Update: 2025-07-23 10:38 GMT

गुजरात ATS ने अल कायदा के मॉड्यूल AQIS (Al-Qaeda in Indian subcontinent) का भंडाफोड़ किया है. ATS ने AQIS के कुल चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो की गिरफ्तारी गुजरात से हुई है. वहीं एक की दिल्ली तो एक की नोएडा से हुई है. फिलहाल ATS की टीम इनसे पूछताछ में जुटी है. गिरफ्तार आतंकियों की पहचान सैफुल्लाह कुरैशी, मोहम्मद फर्दीन और मोहम्मद फैक के रूप में हुई है.

सूत्रों के मुताबिक, गुजरात ATS की शुरुआती पूछताछ में इन आतंकियों ने कई चौंकाने वाला खुलासा किया है. ये भारत में कई जगहों पर आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे. इन आतंकियों को कई संवेदनशील ठिकानों को निशाना बनाने का निर्देश दिया गया था. हालांकि इनको ये निर्देश सीमा पार से मिला था या नहीं बैठा इनका कोई आका इनको जानकारी दे रहा था, इसके बारे में अभी पता नहीं चल पाया है.

ATS DIG सुनील जोशी ने दी जानकारी

गुजरात ATS के DIG सुनील जोशी ने बताया कि इन चारों आतंकियों से पूछताछ की जा रही है. इन आतंकियों तक हमारी टीम कैसे पहुंची, इसके बारे में बहुत जल्द एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी जाएगी. ATS के DIG सुनील जोशी ने बताया कि ये आतंकी अभी युवा हैं. 20 से 25 साल इनकी उम्र है. ये बड़े पैमाने पर आतंकी हमलों की साजिश रच रहे थे, जो चिंता की बात है. ये चारों आतंकी कभी आपस में नहीं मिले, बल्कि सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे जु़ड़े हुए थे.

अयमान अल-जवाहिरी ने की थी इस संगठन की स्थापना

वर्ष 2023 में इस आतंकी संगठन से संबंध रखने के आरोप में अहमदाबाद के विभिन्न हिस्सों से चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था. AQIS ((Al-Qaeda in Indian subcontinent) अल कायदा से संबंधित एक उग्रवादी संगठन है. इसकी स्थापना तीन सितंबर 2014 को अयमान अल-जवाहिरी ने की थी. AQIS भारत में अपने पैर पसारने की कोशिश कर रहा है, लेकिन खूफिया एजेंसियों की सतर्कता से ये अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पा रहा है.

Similar News