प्रतापगढ़ को ₹570 करोड़ की 186 परियोजनाओं की सौगात, सीएम योगी बोले– पीएम का अपमान, पूरे देश का अपमान
प्रतापगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को प्रतापगढ़ पहुंचे। उन्होंने बेल्हा देवी मंदिर में दर्शन-पूजन करने के बाद जीआईसी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में लगभग ₹570 करोड़ की 186 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें दर्जनों सड़क चौड़ीकरण कार्य, संपर्क मार्ग, विद्यालय भवन, पुलिस लाइन के निर्माण और पर्यटन विकास से जुड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं।
विकास कार्यों की झलक
सांगीपुर–मुस्तफाबाद मार्ग चौड़ीकरण – ₹4.09 करोड़
रांकी मुस्तफाबाद–लालगंज मार्ग चौड़ीकरण – ₹27.50 करोड़
लालगंज–मंझनपुर–मऊ मार्ग चौड़ीकरण – ₹36.80 करोड़
उड़ैयाडीह–पृथ्वीगंज मार्ग चौड़ीकरण – ₹12.34 करोड़
फतनपुर–बीरापुर मार्ग चौड़ीकरण – ₹23.30 करोड़
सीएम मॉडल कंपोजिट विद्यालय (सदर) – ₹25.42 करोड़
अंतू में दो यूनिट अग्निशमन केंद्र – ₹13.92 करोड़
संडवाचंद्रिका मंदिर पर्यटन विकास – ₹74.62 लाख
(सैकड़ों अन्य संपर्क मार्ग और आधारभूत ढांचे की परियोजनाएँ भी शामिल)
सीएम का विपक्ष पर प्रहार
जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले की सरकारों (सपा, बसपा, कांग्रेस) में “गुंडागर्दी, माफियाराज और दंगों” का बोलबाला था। गरीबों के हक़ का पैसा लूटा गया, विकास ठप रहा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में कानून-व्यवस्था सख्त है और “बहन-बेटियों की इज्जत पर हाथ डालने वालों का खेल अगले चौराहे पर खत्म कर दिया जाता है।”
सीएम ने कांग्रेस और सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी करना 140 करोड़ जनता का अपमान है। “यह सूरज पर थूकने जैसा है।” जनता कांग्रेस और INDIA गठबंधन को करारा जवाब देगी।
डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां
योगी ने कहा कि बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ हर गरीब तक पहुँच रहा है। प्रदेश में 6 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। प्रतापगढ़ को सबसे ज्यादा पीएम आवास योजना का लाभ मिला है। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि हर मंडल में स्पोर्ट्स कॉलेज बनेगा।
कार्यक्रम का विवरण
सीएम दोपहर करीब 2:30 बजे हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचे। वहां से बेल्हा देवी मंदिर में दर्शन कर जनसभा स्थल पहुँचे। कार्यक्रम पूरा करने के बाद वे वाराणसी रवाना हो गए।