कुशीनगर में पुलिस और पशु तस्करों की मुठभेड़, तीन बदमाश गोली लगने से घायल, 26 गोवंश बरामद
कुशीनगर। जिले में देर रात पुलिस और एसओजी/स्वाट टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी। बलुआ थाना क्षेत्र के शमशेर शाही इलाके में पशु तस्करों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान तीन तस्कर पुलिस की गोलीबारी में घायल हो गए। सभी घायल तस्करों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार, सूचना मिली थी कि एक गिरोह भारी संख्या में गोवंश तस्करी कर बिहार की ओर ले जाने की फिराक में है। इस पर पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। बलुआ के पास जब कंटेनर को रोकने का प्रयास किया गया तो उसमें सवार तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए।
कंटेनर की तलाशी में 26 गोवंश बरामद किए गए, जिन्हें अवैध तरीके से ले जाया जा रहा था। इसके अलावा पुलिस ने मौके से 3 अवैध तमंचे, 6 जिंदा कारतूस और 6 खोखे भी बरामद किए।
कुशीनगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और इस घटना में शामिल सभी अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।