राशन कार्ड में नाम जोड़ने के बदले मांगी रिश्वत, एंटी करप्शन टीम ने कोटेदार को ₹2500 लेते रंगे हाथ पकड़ा
रिपोर्ट: ओ पी श्रीवास्तव...
वाराणसी। भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसते हुए वाराणसी मंडल की एंटी करप्शन टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। ग्राम अमिलिया, थाना सकलडीहा, जनपद चंदौली निवासी कोटेदार उमेश यादव को राशन कार्ड नवीनीकरण और पात्र गृहस्थी सूची में नाम जोड़ने के एवज में ₹2500 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
शिकायतकर्ता अशोक कुमार यादव ने आरोप लगाया था कि कोटेदार उमेश यादव, राशन संबंधी कार्यों के लिए रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए एंटी करप्शन टीम ने ट्रैप योजना बनाई और 19 जुलाई 2025 को दोपहर करीब 3:15 बजे कोटेदार को ₹2500 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।कोटेदार द्वारा प्रयोग की जा रही बाइक (UP65 ES 3775) को भी जब्त कर लिया गया है। टीम के पास इस रिश्वत की मांग का ऑडियो साक्ष्य भी मौजूद है, जो जांच का अहम हिस्सा है।
इस कार्रवाई का नेतृत्व निरीक्षक राजकुमार चौधरी (सीबीसीआईडी, एंटी करप्शन, वाराणसी मंडल) द्वारा किया गया। प्राथमिक जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।यह कार्रवाई प्रशासन की भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती है।