समाजवादी पार्टी ने 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू की, गुप्त सर्वे से तय होंगे प्रत्याशी

Update: 2025-09-15 07:43 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने अभी से रणनीति बनानी शुरू कर दी है। सपा अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव लगातार बैठकें कर रहे हैं और अलग-अलग समाज व जिलों से आए प्रतिनिधियों से रोजाना मुलाकात भी कर रहे हैं।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, सपा इस बार सभी 403 विधानसभा सीटों पर वही प्रत्याशी उतारेगी जिसकी जीत की संभावना सबसे मजबूत होगी। इसके लिए पार्टी ने एक एजेंसी को हायर कर लिया है, जो गुप्त सर्वे के माध्यम से हर सीट पर स्थानीय राजनीति का आकलन करेगी। अखिलेश यादव ने बैठक में साफ कहा है कि “बिना सर्वे रिपोर्ट के किसी भी प्रत्याशी की घोषणा नहीं होगी और सिर्फ जीतने वाले उम्मीदवार को ही टिकट मिलेगा।”

अखिलेश ने कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए कहा कि वे जनता के बीच लगातार बने रहें और मतदाताओं से सीधा संपर्क बनाए रखें। उन्होंने आगाह किया कि भाजपा चुनाव में बेईमानी कर सकती है, वोट काटने और चोरी की कोशिश कर सकती है, इसलिए सभी को सतर्क रहना होगा।

सपा अध्यक्ष ने प्रदेश की मौजूदा समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि महंगाई लगातार बढ़ रही है, थाने-तहसील में उगाही का बोलबाला है, युवाओं के लिए रोजगार नहीं हैं, और न तो उद्योग लग रहे हैं और न ही निवेश आ रहा है।

 

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि सपा 2027 में भाजपा को चुनौती देने के लिए पहले से ही जमीन तैयार कर रही है। सर्वे आधारित प्रत्याशी चयन और जनता से सीधा जुड़ाव, सपा की चुनावी रणनीति के केंद्र में है।

Similar News