पीडीए की बैठक में 2027 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का लिया संकल्प
मुरादाबाद बिलारी। क्षेत्र के ग्राम थांवला में सेक्टर थांवला के बूथों की शनिवार को पीडीए की बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें 2027 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया। बैठक में पहुंचे बिलारी विधायक हाजी मौहम्मद फहीम इरफान ने कहा कि पीडीए की बढ़ती लोकप्रियता और आपार जनसमर्थन से भाजपा बुरी तरह घबराई हुई है, कहा कि भाजपा सरकार के कार्यप्रणाली से जनता खुश नहीं है, प्रदेश की जनता जाग चुकी है और वह 2027 में भाजपा की सरकार को हटाकर सपा की सरकार प्रदेश में बदलवाकर रहेगी। भाजपा सरकार में महंगाई चरम सीमा पर है, बड़ी संख्या में नौजवान बेरोजगार घूम रहे है, भाजपा सरकार में पिछड़े, दलितों और अल्पसंख्यकों को आपस में बांटकर शोषण किया जा रहा है।
2027 का चुनाव सिर्फ सरकार बदलने का नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों का भविष्य तय करने का चुनाव है. उन्होंने बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “बीजेपी षड्यंत्र की राजनीति करती है, लेकिन अब पीडीए यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक समाज की ताकत से बीजेपी को सत्ता से बाहर किया जाएगा.”
बैठक के अन्त में पीडीए की मजबूती और 2027 में सपा प्रमुख अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर हाजी मौहम्मद उस्मान एडवोकेट, सेक्टर प्रभारी रेहान पाशा, यूथ बिग्रेड के प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ यादव,रिजवान, हिमांशु , रवि, गोपाल कश्यप, रविन्द्र चौधरी, रमाकांत सैनी,अरशद पाशा, मुन्ने, कौशल, पीडीए परिवार के सदस्य मौजूद रहे।
वारिस पाशा बिलारी