प्रयागराज : गंगाधर शुक्ल ने टोक्यो में चमकाया नाम, मिले सर्वोत्तम क्लब अवॉर्ड 2024-25
रिपोर्ट : जितेंद्र तिवारी
प्रयागराज जिले की हंडिया तहसील अंतर्गत स्थित बरियाँवा शुक्लान गांव के साधारण परिवार से निकलकर अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुँचना आसान नहीं। मगर पं. जवाहर लाल शुक्ल के पुत्र गंगाधर शुक्ल ने लगन और मेहनत से यह साबित कर दिया कि असंभव कुछ नहीं।
बजाज कंपनी में कार्यरत गंगाधर शुक्ल को टोक्यो (जापान) में आयोजित भव्य समारोह में सर्वोत्तम क्लब अवॉर्ड 2024-25 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें स्वयं बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शेखर बजाज ने प्रदान किया।
मंच पर नाम पुकारे जाने के साथ ही पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा। सम्मान ग्रहण करते हुए गंगाधर ने कहा—
“यह उपलब्धि सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि परिवार, गांव और पूरे प्रयागराज की है।”
गंगाधर की इस सफलता ने न केवल परिजनों को गौरवान्वित किया है, बल्कि गांव और हंडिया तहसील क्षेत्र के युवाओं को भी नई प्रेरणा दी है। प्रबुद्धजनों ने बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि स्पष्ट संदेश है कि प्रतिभा और परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं जाते।
बरियाँवा शुक्लान गांव में उत्सव जैसा माहौल है। लोग गंगाधर शुक्ल को “प्रयागराज का गौरव” कहकर संबोधित कर रहे हैं और युवा पीढ़ी इसे अपने लिए आदर्श मान रही है।