चौक बाजार की ग्रीस सुपर शॉपी में भीषण आग, 20 लाख रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान

Update: 2025-07-22 05:08 GMT


बहराइच।

नगर क्षेत्र के व्यस्त चौक बाजार में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब सोमवार देर रात ग्रीस सुपर शॉपी में अचानक भीषण आग लग गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुकान से धुआं उठता देख लोगों ने तुरंत इसकी सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में दुकान का सारा सामान और फर्नीचर जलकर राख हो गया।

घटना की सूचना पर कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह और चौकी प्रभारी सुरेंद्र प्रताप बौद्ध अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दमकल कर्मियों की सहायता से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। किन्तु भोर में पुनः इसी दुकान में आग की लपटें देखी गई।जिसपर एक फिर से अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। फिलहाल बाजार में अफरातफरी का माहौल है।और लोग आग के कारणों का पता एक दूसरे से करने में जुटे हैं।

क्षेत्र में भीषण अग्नि काण्ड के चलते विद्युत सप्लाई पूरी तरह से बाधित कर दी गई है।

प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार, आग से करीब 20 लाख रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान है। हालांकि, गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

पुलिस और दमकल विभाग द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। वहीं, व्यापारियों ने प्रशासन से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। घटना स्थल पर व्यपारियो की भारी भीड़ जुटी हुई थी। दुकान मालिक से खबर भेजने तक वार्ता नहीँ हो सकी थी।

Similar News