भदोही में भीषण हादसा : शव लेकर जा रही एंबुलेंस खड़ी ट्रक से टकराई, 2 की मौत, 6 गंभीर
भदोही। गोपीगंज के गोपपुर के पास सोमवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। दिल्ली से गया (बिहार) परिजन अपने स्वजन का शव लेकर एंबुलेंस से जा रहे थे। रास्ते में एंबुलेंस खड़ी ट्रक से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है. इस दुर्घटना में वरुण की पत्नी ममता और एक रिश्तेदार की मौत हो गई. एम्बुलेंस सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ट्रक का चालक-खलासी भी घायल हुआ है. पुलिस क्षेत्राधिकारी चमन चावडा ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. घायलों उपचार कराया जा रहा है. मृतकों के परिजनों को सूचना देने सहित अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.