पंचम वित्त आयोग की सिफारिश के बाद सरकार ने जारी की धनराशि
लखनऊ। शहरी विकास को रफ्ता र देने के लिए यूपी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है।स्थानीय निकाय निदेशालय के निदेशक IAS अनुज झा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से 17 नगर निगमों को कुल 477 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई है।
इसमें सबसे बड़ी रकम 72 करोड़ रुपये लखनऊ नगर निगम को मिली है। इसके अलावा कानपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, प्रयागराज और मेरठ समेत अन्य नगर निगमों को भी करोड़ों की सहायता राशि भेजी गई है।
नगर निगमवार आवंटन राशि
लखनऊ – 72 करोड़
कानपुर – 62 करोड़
वाराणसी – 42 करोड़
गाजियाबाद – 39 करोड़
प्रयागराज – 38 करोड़
मेरठ – 30 करोड़
आगरा – 29 करोड़
मुरादाबाद – 21 करोड़
अलीगढ़ – 21 करोड़
बरेली – 21 करोड़
गोरखपुर – 20 करोड़
शाहजहांपुर – 18 करोड़
मथुरा – 17 करोड़
फिरोजाबाद – 13 करोड़
झांसी – 12 करोड़
अयोध्या – 8 करोड़