श्रावस्ती में एक तरफ खाद किल्लत से किसान परेशान हैं। दूसरी तरफ पुलिस का फॉलोवर 150 रुपये महंगी यूरिया का सौदा कर रहा था
श्रावस्ती में एक तरफ खाद किल्लत से किसान परेशान हैं। दूसरी तरफ जमुनहा विकासखंड क्षेत्र में पुलिस का फॉलोवर 150 रुपये प्रति बोरी महंगे दाम पर यूरिया का सौदा करता दिखा। ग्रामीणों ने फॉलोवर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। कुछ ही समय में यह वायरल हो गया।
जमुनहा विकासखंड के बी-पैक्स बहुउद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति, हरदत्तनगर गिरंट पर शुक्रवार को यूरिया खाद आने का सूचना पर बड़ी संख्या में किसान पहुंचे। कुछ ही देर में लंबी-लंबी लाइनें लग गईं। इसका फायदा उठाने के लिए समिति पर दलाल सक्रिय हो गए। इसमें हरदत्त नगर गिरंट थाने का फॉलोवर भी शामिल हो गया।
फॉलोवर समिति के बगल कमरे में किसानों को बुलाकर 150 रुपये प्रति बोरी अधिक के हिसाब से बिना लाइन दो-दो बोरी खाद दिलवाने की बात कहकर ठगी शुरू कर दी। ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। फॉलोवर को लेकर हरदत्त नगर गिरंट थाना प्रभारी महिला नाथ उपाध्याय ने बताया कि जानकारी मिली है। फॉलोवर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
सचिव पर पुलिस के फॉलोवर से मिले होने का आरोप
वहीं सचिव आनंद प्रताप सिंह ने कहा कि समिति पर 600 बोरी खाद पहुंची है। किसानों को 270 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से खाद वितरित की जा रही है। जबकि, किसान सचिव के पुलिस के फॉलोवर से मिले होने का आरोप लगा रहे हैं। सालिकपुरवा निवासी किसान मुनीर, अयोध्यापुरवा निवासी बजरंगी, बहेलियनपुरवा निवासी राधेश्याम, छांगुरपुरवा निवासी मनोज, जलील खां, आदिल अदि ने सुबह से लाइन लगाने व दलाली के चलते खाद न मिलने का आरोप लगाया।