दांतों से खींचकर ले जा रहे 101 लीटर गंगाजल… कांवड़िए की अनोखी भक्ति देख हैरान हुए लोग
मुजफ्फरनगर जिले में एक शिव भक्त कावड़िया ऐसा भी पंहुचा है, जो 101 लीटर गंगा जल की बुग्गीनुमा कावड़ अपने दांतो से खींचकर अपनी यात्रा पूरी कर रहा है. शिव के इस अनोखे कावड़िए ने मनोकामना की हुई है कि गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा मिलना चाहिए, जिसके लिए वह दांतों से अपनी कावड़ को खींचकर ये यात्रा पूरी कर रहा है. उसने कहा कि हमें कोई दिक्कत नहीं हो रही है, पूरे रास्ते सुविधाएं मिलती आ रही है. सरकार को और अन्य चीजों पर ध्यान देना चाहिए.
मेरठ जिले के खरखौंदा थाना क्षेत्र के छत्रीगढ़ गांव के रहने वाले रुतवा गुर्जर नाम का शिव भक्त हरिद्वार हर की पौड़ी से 29 जून को कावड़ उठाकर मेरठ के लिए चला था. ये शिव का अनोखा भक्त 101 लीटर गंगाजल बुग्गीनुमा अपनी कावड़ में रख कर दांतों से खींचकर अपनी कावड़ यात्रा पूरी कर रहा है. कावड़िया रोज 10 किलोमीटर की अपनी यात्रा करता है. तकरीबन नौ लोगों की टीम के साथ यह शिव का अनोखा कावड़िया 23 तारीख को भगवान शिव को जल अर्पित कर अपनी यात्रा पूरी करेगा.
अनोखा शिव भक्त कावड़िया
मैं दांतों से 101 लीटर जल ला रहा हूं. योगी सरकार से मेरी मांग है कि गौ माता को राष्ट्र माता बनाया जाए. उसने कहा कि यही मेरी मनोकामना है और यही मेरी मांग है. मैं हरिद्वार से जल सा रहा हूं. मैं गांव छत्रीगढ़ जाऊंगा. 29 तारीख को मैंने जल उठाया था. रास्ते में ऐसी कोई दिक्कत नहीं है. हर दिन 10 किलोमीटर की यात्रा कवर कर लेता हूं. यही नहीं भोले मैं दांतों से फॉर्च्यूनर गाड़ी और स्कॉर्पियो गाड़ी और कैंटर गाड़ी भी खींच देता हूं और दांतों से ही 50 किलो वेट उठाकर 1 किलोमीटर चलने का टारगेट है. कांवड़िये ने कहा कि हम चाहते हैं कि बस गौ रक्षा हो. हम बजरंग दल के चीते हैं और पूरे 24 घंटे सेवा में उपलब्ध रहते हैं.
‘हमें कोई दिक्कत नहीं’
उसने कहा कि कांवड़ यात्रा में कोई दिक्कत नहीं है. सरकार को अन्य तरीकों पर ध्यान देना चाहिए, हमें रास्ते में अभी तक कोई दिक्कत नहीं हुई है, सुविधाएं मिल रही हैं. मैं ऐसी कांवड़ पहली बार लाया हूं, सबकी अलग-अलग मनोकामना होती है. मैं अपने तरीके से ला रहा हूं. जितनी हमारी लिमिट है, हम लेकर चल रहे हैं.