अहमदाबाद में 10वीं के छात्र की हत्या पर भड़का गुस्सा, अभिभावकों का सड़क पर प्रदर्शन
अहमदाबाद। शहर में 10वीं कक्षा के एक छात्र की हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। घटना के बाद से स्थानीय लोगों और अभिभावकों में जबरदस्त आक्रोश है। बुधवार सुबह बड़ी संख्या में लोग स्कूल परिसर और थाने के बाहर इकट्ठा होकर प्रदर्शन करने लगे।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक छात्र का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ था। परिजनों का आरोप है कि बेटे की हत्या की गई है और पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही। गुस्साए परिजन और स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए और न्याय की मांग करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी करने लगे।
अभिभावकों ने आरोप लगाया कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूल प्रशासन और पुलिस दोनों ही लापरवाह हैं। उनका कहना है कि जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और स्थिति पर नज़र रखी जा रही है।
इस बीच, पुलिस ने बयान जारी कर कहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच टीम (SIT) गठित कर दी गई है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है और शुरुआती जांच में कुछ अहम सुराग मिले हैं। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द पूरे मामले का खुलासा कर दोषियों को कानून के हवाले किया जाएगा।
इस घटना ने स्कूल सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि आए दिन बच्चों से जुड़े अपराध सामने आ रहे हैं लेकिन प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा। परिजन चाहते हैं कि मामले की उच्चस्तरीय जांच हो और दोषियों को कड़ी सज़ा दी जाए।