प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर आयुष विभाग की ओर से निःशुल्क चिकित्सा शिविर

Update: 2025-09-24 06:13 GMT


 

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आज राजकीय श्रीराम अस्पताल अयोध्या में आयुष विभाग (आयुर्वेद) की ओर से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भव्य आयोजन किया गया।

इस दौरान डॉक्टर सत्येंद्र कुमार ने बताया कि इस शिविर का उद्देश स्वस्थ नारी स्वस्थ समाज का निर्माण करना है. इसी उद्देश्य से यह शिविर कैंप का आयोजन किया जा रहा है और इसके माध्यम से मरीजों को काफी लाभ हो रहा है. इस शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। उन्हें निःशुल्क दवा वितरण के साथ चिकित्सकीय परामर्श भी प्रदान किया गया।

इस अवसर पर चिकित्साधिकारी डॉ. सत्येंद्र कुमार एवं डॉ. अशफाक सहित अस्पताल के अन्य चिकित्सा कर्मी मौजूद रहे। कार्यक्रम में स्टाफ नर्स अनुपम सिंह, योग ट्रेनर दीपेश सिंह एवं श्यामु यादव की भी सक्रिय भूमिका रही।

गौरतलब है कि 17 सितंबर से लेकर 02 अक्टूबर तक जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं जिला अस्पतालों में ऐसे ही निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जिनसे बड़ी संख्या में आमजन लाभान्वित होंगे।

Similar News