विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने फीता काटकर व पहलवानों से हाथ मिलाकर किया दंगल का शुभारंभ
बिलारी (वारिस पाशा):
क्षेत्र के ग्राम मंगूपुरा में शारदीय नवरात्र के अवसर पर आयोजित बहुदिवसीय दंगल का दूसरा दिन उत्साह और जोश से भरपूर रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने फीता काटकर एवं पहलवानों के बीच हाथ मिलवाकर अखाड़े का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि का स्वागत आयोजकों ने बड़े हर्षोल्लास के साथ किया। उन्हें पगड़ी पहनाकर और फूल मालाओं से सम्मानित किया गया।
विधायक का संबोधन
इस मौके पर विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने कहा कि “दंगल केवल खेल नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। ऐसे आयोजन गांवों में युवाओं को अनुशासन, मेहनत और भाईचारे का संदेश देते हैं। पहलवान अपनी लगन और परिश्रम से देश और प्रदेश का नाम रोशन करते हैं। हमें चाहिए कि हम इस परंपरा को जीवित रखें और युवाओं को खेलों की ओर प्रेरित करें।”
मुकाबलों का विवरण
दूसरे दिन कुल 20 रोमांचक मुकाबले खेले गए। इनमें से 12 मुकाबले बराबरी पर समाप्त हुए जबकि 8 मुकाबलों में पहलवानों ने जीत दर्ज की।
पहला मुकाबला खजरा के विठठन और कैथल के विशाल के बीच हुआ, जो बराबरी पर छूटा।
दूसरा मुकाबला खड़खड़ी के जीवन और एटा के चंचल के बीच हुआ, जिसमें चंचल ने शानदार जीत हासिल की।
तीसरे मुकाबले में यमुनानगर के राजा और हरिद्वार के धनीराम आमने-सामने हुए, जिसमें धनीराम ने राजा को पटखनी देकर विजय प्राप्त की।
चौथे मुकाबले में सैफनी के अदनान और बागपत के अर्जुन भिड़े, जिसमें अदनान ने बेहतरीन दांव-पेंच दिखाकर अर्जुन को पछाड़ दिया।
इनके अलावा भी कई जोरदार भिड़ंत देखने को मिलीं, जिनसे दर्शक रोमांचित हो उठे।
मौजूद रहे सम्मानित लोग
कार्यक्रम में आयोजक भानु प्रताप यादव, राजीव गुप्ता, रामबाबू यादव, सौरभ यादव, जीशान प्रधान, रविंद्र प्रधान, अमरपाल यादव, कसीम आजाद, हप्पू राजा (सभासद), अखिलेश उपाध्याय, पंकज गुप्ता, वीर सिंह प्रधान, डॉ. राधेश्याम यादव, सुधीर गुप्ता, इस्लाम सभासद, केपी यादव सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
ग्राम मंगूपुरा में आयोजित यह दंगल न सिर्फ खेल प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना बल्कि क्षेत्रीय परंपराओं और आपसी भाईचारे का संदेश भी प्रसारित करता रहा।