भदोही में “ड्रोन से चोरी” की अफवाह पर हड़कंप, एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने दी सख्त चेतावनी

Update: 2025-09-23 11:32 GMT


रिपोर्ट : विजय तिवारी

भदोही।

जनपद भदोही में बीते दिनों “ड्रोन उड़ाकर चोरी करने” की अफवाह ने ग्रामीण इलाकों में सनसनी फैला दी। ऊंज थाना क्षेत्र के मुगरहा गांव नई बस्ती में सोमवार देर रात ग्रामीणों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ लिया, जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया। लोगों ने आशंका जताई कि क्षेत्र में उड़ते दिखे ड्रोन के जरिए चोरी या अन्य आपराधिक गतिविधियों की साजिश हो सकती है।

सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। हालांकि पूछताछ में किसी आपराधिक गतिविधि की पुष्टि नहीं हुई। इसके बावजूद अफवाहों ने पूरे इलाके में दहशत और भ्रम का माहौल बना दिया।

इस संबंध में श्री अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक भदोही ने स्पष्ट किया कि “ड्रोन उड़ाकर चोरी” जैसी खबरें पूरी तरह निराधार और भ्रामक हैं। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना सीधे पुलिस को दें।

एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने यह भी कहा –

> “यदि किसी क्षेत्र में अवैध रूप से ड्रोन उड़ाने का मामला सामने आता है तो तत्काल स्थानीय थाने या डायल 112 पर सूचना दें। पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। लेकिन अफवाह फैलाने या स्वयं कार्रवाई करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।”

उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि बिना सत्यापन अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी।

Similar News