लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) नेता शिवपाल सिंह यादव ने पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने आजम खान को झूठे मामलों में फंसाया था, लेकिन अदालत से उन्हें राहत मिली है। शिवपाल ने कहा कि सपा अदालत के फैसले का स्वागत करती है और आजम खान को हर संभव मदद दी जा रही है।
आजम खान के बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल होने की अटकलों को लेकर भी शिवपाल ने साफ शब्दों में इनकार किया। उन्होंने कहा, "ये सभी खबरें झूठी हैं। सपा उन्हें हर संभव मदद दे रही है।"
सपा नेता के इस बयान के बाद यह साफ हो गया है कि आजम खान अभी भी पूरी तरह सपा के साथ हैं और उनके बसपा में जाने की चर्चाओं का कोई आधार नहीं है।