गाज़ा पीड़ितों की मदद के नाम पर करोड़ों की ठगी, यूपी एटीएस ने भिवंडी से तीन गिरफ्तार
रिपोर्ट : विजय तिवारी
लखनऊ : गाज़ा युद्ध पीड़ितों की आर्थिक मदद के नाम पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए क्राउड फंडिंग कर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले तीन शातिर आरोपियों को उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने महाराष्ट्र के भिवंडी से गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि आरोपियों ने सोशल मीडिया पर युद्ध प्रभावित परिवारों की झूठी कहानियां और भावनात्मक वीडियो शेयर कर लोगों की संवेदनाओं का गलत फायदा उठाया। इसके बाद ऑनलाइन लिंक और क्यूआर कोड के जरिए चंदा इकट्ठा किया जाता था, जो सीधे आरोपियों के खातों में ट्रांसफर हो रहा था।
एटीएस को सूचना मिलने के बाद तकनीकी निगरानी और साइबर ट्रैकिंग की गई। जांच में पता चला कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और करोड़ों रुपये की लेनदेन में शामिल था। महाराष्ट्र के भिवंडी से आरोपियों को गिरफ्तार कर लाया गया।
एटीजी अमिताभ यश ने आमजन से चेतावनी दी कि किसी भी ऑनलाइन डोनेशन लिंक पर पैसे भेजने से पहले उसकी पुख्ता जानकारी लें। "संदिग्ध फंडिंग की सूचना तुरंत पुलिस को दें।"
आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके बैंक खातों, डिजिटल वॉलेट्स और सोशल मीडिया कनेक्शनों की जांच की जा रही है। अगले चरण में गिरोह के अन्य सदस्यों और संभावित अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की तलाश की जाएगी।