कुशीनगर: पूर्व थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह पर गैर-जमानती वारंट जारी

Update: 2025-09-21 10:54 GMT

कुशीनगर। जिले के विशेष SC/ST कोर्ट ने पटहेरवा थाने के पूर्व थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है।

मामला दो पट्टीदारों के विवाद से जुड़ा है, जिसमें आरोप है कि तत्कालीन थानाध्यक्ष ने एक पक्षीय कार्रवाई की थी। इस संबंध में पीड़ित हरिरामायण गोंड ने कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था।

कोर्ट की ओर से कई बार समन भेजे गए, लेकिन इसके बावजूद सुनील कुमार सिंह न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए। कोर्ट की इस अवहेलना को गंभीरता से लेते हुए विशेष SC/ST कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया है।

कहा जा रहा है कि अब पुलिस को उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करना होगा।

Similar News