कुशीनगर में प्रभारी मंत्री ने की विकास व कानून व्यवस्था की समीक्षा

Update: 2025-09-21 10:38 GMT

कुशीनगर। जनपद के प्रभारी मंत्री एवं राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार, कृषि निर्यात उत्तर प्रदेश दिनेश प्रताप सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों, योजनाओं और शिकायतों के निस्तारण की स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई।

मंत्री ने मंडी समिति की सड़कों के निर्माण/मरम्मत हेतु सभी विधायकों की निधि से 5-5 करोड़ रुपये स्वीकृत किए जाने की घोषणा की। उद्यान विभाग की समीक्षा में उन्होंने आईडीएचएफ योजना का वर्षवार विवरण जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए तथा पीएमसी योजना के लक्ष्य अधूरे रहने पर जिला पंचायत की मदद से पूरा करने को कहा।

कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि 5.27 लाख किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिल चुका है, जबकि 41 हजार से अधिक किसानों का डाटा सत्यापन लंबित है। इस पर मंत्री ने प्रचार-प्रसार बढ़ाकर वंचित किसानों को लाभ दिलाने का निर्देश दिया। पीएम कुसुम योजना में अपेक्षित आवेदन न आने पर उन्होंने नाराजगी जताई और जनप्रतिनिधियों से सहयोग लेने को कहा।

धान क्रय केंद्रों की संख्या 74 से घटाकर 56 किए जाने पर प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों से सहमति लेने की बात कही। राजस्व विभाग को लंबित प्रकरण एक माह में निस्तारित करने के आदेश दिए।

विद्युत विभाग से जले ट्रांसफार्मरों की मरम्मत पर वारंटी व्यवस्था लागू करने और खुले ट्रांसफार्मरों की घेराबंदी कराने के निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य विभाग को खड्डा विधायक की शिकायत पर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया।

त्योहारों के दृष्टिगत मंत्री ने साफ-सफाई, सड़कों की मरम्मत और अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पशु तस्करी और धर्म परिवर्तन मामलों में पुलिस को प्रभावी कार्रवाई करनी होगी। साथ ही, फूड प्रोसेसिंग इकाइयों को बढ़ावा देने व उद्योगों हेतु भूमि उपलब्ध कराने पर भी बल दिया।

बैठक में सांसद विजय दुबे, सभी विधायकगण, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, विभागीय अधिकारी, चेयरमैन व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने समस्याओं के प्रभावी निस्तारण का भरोसा दिलाया, वहीं मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने मंत्री के निर्देशों के शत-प्रतिशत पालन का आश्वासन दिया।

Similar News