आनन्द गुप्ता/अनवार खाँ मोनू
बहराइच। सामाजिक सरोकारों से निरंतर जुड़ी कलाम फाउंडेशन ने मातृभाषा हिंदी दिवस के अवसर पर रविवार को ठाकुर हुकुम सिंह स्वायत्त शासी किसान महाविद्यालय सभागार में भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर हिंदी व संस्कृत विषय के लगभग 60 शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मान-पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जनपद के दस कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के मध्य “सोशल मीडिया का शिक्षा पर प्रभाव” विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई। निर्णायक मंडल में राजकीय इंटर कॉलेज के उपप्राचार्य नागेश कुमार मिश्र, भागवत शुक्ल, नागेंद्र अवस्थी एवं राजेंद्र प्रसाद सम्मिलित रहे। निर्णय के अनुसार स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज के विकास वर्मा एवं राजकीय इंटर कॉलेज, बहराइच के निशान मिश्र को प्रथम, चंदन यादव एवं प्रज्ञा शुक्ला को द्वितीय तथा असरा अहमद एवं रचना शुक्ला को तृतीय स्थान प्रदान किया गया। विजेताओं को प्रमाण पत्र, प्रतीक चिन्ह व प्रोत्साहन राशि दी गई।
मुख्य अतिथि प्रबंध समिति सचिव मेजर डॉ. एस.पी. सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में वित्त एवं लेखा अधिकारी वीरेश पटेल, वरिष्ठ समाजसेवी पं. योगेन्द्र मणि त्रिपाठी, ललित दीक्षित एवं पं. संजीव शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुआ।
कलाम फाउंडेशन के संस्थापक अमर सिंह विसेन, प्रदेश अध्यक्ष दिव्या पोरवाल, उपाध्यक्ष आकाश सिंह, जिलाध्यक्ष राम अचल मांझी एवं बृजेश मिश्र ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक एवं समाजसेवी पुंडरीक पाण्डेय, रसल रघुवंशी, कृष्ण कुमार शुक्ल, मदन मोहन उपाध्याय, अरविंद पाठक, राजेश मौर्य, संजीव शर्मा, पंकज सिंह सहित अनेक कॉलेजों के अध्यापक व छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे। सभागार हिंदी-प्रेमियों व राष्ट्रभक्तों से खचाखच भरा रहा।