जौनपुर में बाइक सवार दो भाइयों की हत्या, अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की

Update: 2025-09-14 05:41 GMT


जौनपुर: थाना मुंगरा बादशाहपुर अंतर्गत ग्राम मझगवा रामनगर में शनिवार रात शाहजहां (60) और उनके छोटे भाई जहांगीर (45) को अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से भून दिया। दोनों भाई शादी के कार्ड बांटकर घर लौट रहे थे।

गोली लगते ही दोनों सड़क पर गिर गए। मौके पर ही बड़ा भाई शाहजहां की मौत हो गई, जबकि छोटे भाई जहांगीर को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान जहांगीर ने भी दम तोड़ दिया।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। SP जौनपुर ने बताया कि घटना के खुलासे और संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए सात टीमों को लगाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में निजी रंजिश या आर्थिक विवाद की संभावना पर भी विचार किया जा रहा है।

मामले की तहकीकात में पुलिस आसपास के CCTV फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों को भी खंगाल रही है। SP ने जनता से अपील की है कि कोई भी संदिग्ध जानकारी होने पर तुरंत पुलिस से साझा करें, ताकि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

Similar News